AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मानव मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया....
संत हिरदाराम नगर के दशहरे मैदान स्थित बैडमिंटन कोर्ट के पास बरसों पुराना नीम का पेड़ तेज हवा और बरसात के कारण पेड़ गिर गया था उसके स्थान पर आज वार्ड 5 के पार्षद अशोक मानव मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब के सभी साथियों मोहन लालवानी कन्हैया इस रानी एवं सभी ग्रुप के साथ पुणे नीम का पेड़ रोहित करते हुए सभी साथियों ने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में यह बड़ा वृक्ष बनेगा और हम सबको ऑक्सीजन के साथ-साथ ताजी हवा भी देगा और एक संकल्प भी लिया कि जहां-जहां बरसात के दौरान बड़े वृक्ष धराशाई होंगे उनके स्थान पर नए वृक्ष लगाएंगे।
0 Comments:
Post a Comment