AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कथा के तृतीय दिवस पर पूर्व जिला पंचायत के सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने व्यासपीठ का पूजन किया।
संत हिरदाराम नगर के रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर कथा व्यास उज्जैन महाकाल से पधारे चेतन स्वरूप महाराज ने भगवान के चौबीस अवतारों की कथा के साथ-साथ समुद्र मंथन की बहुत ही रोचक एवं सारगर्भित कथा सुनाते हुए कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है। यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न- भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर्जनों का संघार किया करते हैं ।कथा के तृतीय दिवस पर पूर्व जिला पंचायत के सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने व्यासपीठ का पूजन किया आशीर्वाद लिया हुजूर क्षेत्र में चल रहे हनुमान चालीसा के पाठ के अंतर्गत भागवत स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक किया कार्यक्रम के आयोजक मुकेश सूर्यवंशी आदित्य जोशी को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए आचार्य पंडित बृजेश भार्गव पंडित संदीप पचौरी विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री जीतू कटारिया अनेक लोग सम्मिलित हुए मंच का संचालन पंडित रवि पटेरिया ने किया।
0 Comments:
Post a Comment