Himalaya Gohiya M. 9691909555
सीहोर :- तेंदुए का आतंक खेत में काम कर रहे किसानों को किया घायल....
तेंदुए के हमले में ग्रामीणों सहित एक नाकेदार हुआ घायल कुल 5 लोग हुए घायल घायलों को इलाज हेतु इछावर अस्पताल से सीहोर जिला अस्पताल किया रेफर खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने अचानक से हमला कर दिया, अचानक हुए तेंदुए के हमले में 4 ग्रामीणों सहित एक नाकेदार भी घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोयापानी इच्छावर वन परिक्षेत्र त के अनतरगत सब रेंज बोरदी कला में आता है। जहां ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे तभी अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।पठान सिंह बारेला उम्र 33वर्ष, बालिका सविता 10 वर्ष, शेखर बारेला उम्र 27 वर्ष, जामली निवासी ग्रामीण 30 वर्ष एक नाकेदार भी हुआ घायल। घटना स्थल पर पुलिस थाना प्रभारी ,वन विभाग के कर्मचारी मौजूद, राजस्व विभाग भी मौजूद, क्षेत्र में दहशत का माहौल,घायल इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिए गए हैं।
0 Comments:
Post a Comment