AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गाँधी नगर पार्षद लक्ष्मण राजपूत ने कई विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। अपने 39वें जन्मदिन पर दी टैगोर वार्ड क्षेत्र में नयेविकास कार्य की सौग़ात
गांधीनगर क्षेत्र में कई समस्याओं को लेकर स्थानीय रहवासी पार्षद के पास पहुंचे उन समस्याओं से कई वर्षों से जूझ रहे थे कोई समस्याओं का समाधान करने के लिए आज पार्षद लक्ष्मण सिंह राजपूत द्वारा कई विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। गया ऐसे की सड़क नाली एवं कई स्थानों पर टूटी हुई थी जिस तरह वासी क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी उन समस्याओं का समाधान किया और गांधीनगर की नागरिकों बड़ी सौगात दी इस मौके पर नरेश ज्ञानचंदानी, आनंद सबधाणी, अशोक, श्रीवास्तव, शेषराम पटेल, मदन मीना, विजेंद्र रघुवंशी, भग्गूमल, पुनीत जसोता एवं अन्य ने किया भूमि पूजन।
0 Comments:
Post a Comment