728x90 AdSpace

Latest News

खरगोन :- बेटियो की आत्मरक्षा के लिये सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

अजय तिवारी खरगोन मध्य प्रदेश M. 9826626075

खरगोन :- बेटियो की आत्मरक्षा के लिये सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

 शिविर में बेटियो को आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे है। पहली बार शहर के में एक माह तक लगने वाले निशुल्क शिविर में 225 बेटियों को प्रशिक्षित महिला ट्रेनर द्वारा आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान लडकियो को जुड़े कराटे के साथ पंच मारना और लाठी चलाने का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संकट के समय बच्चियां खुद अपने आप की रक्षा करने के साथ ही दूसरी बच्चियों की भी सहायता कर सकती है।हिंदू संस्कृति और संस्कार संस्था ने लडकियों की सुरक्षा को लेकर अच्छी पहल की है। टीवी मोबाइल की बढते चलन के चलते और पश्चात संस्कृति के हावी होने से लडकियो के साथ बढती छेडछाड, रेप और लव जेहाद की घटना के बाद हिंदू संस्कृति और संस्कार संस्था ने अच्छी पहल को लेकर आगे आई है। खरगोन शहर के विवेकानंद कॉलोनी स्थित पार्क में प्रशिक्षित महिला ट्रेनर द्वारा बेटियो को आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  महिला प्रशिक्षक अन्नपूर्णा सिकरवार बच्चियों को जूडो कराटे, लाठी चलाने के साथ साथ तलवार चलाने और चाकू के वार से बचने का भी प्रशिक्षण दे रही है। इस दौरान विपरीत परिस्थितियों में बच्चियां गुंडों और बदमाशों से स्वयं की रक्षा करना भी सिखाया जा रहा है। मासूम और छोटी बच्चियों के साथ आये दिन हो रही गलत हरकत को लेकर शहर के समाजसेवीयो ने बेटियो के लिये आत्मरक्षा शिविर की पहल की है। ऐसे समय में जब बेटियां घर से बाहर निकलने से डरती है, बेटियो का आत्मबल भी बढाया जा रहा है। बच्चियों को बिना हथियार के युद्ध कला सिखाने के साथ संस्कार और संस्कृति का भी ज्ञान दिया जा रहा है। खास बात यह है की शिविर में बेटियो को लाठी चलाना,तलवार चलाना और चाकू के वार से बचने का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान शहर के प्रबुद्धजनो की ओर से प्रतिदिन दूध केले सहित आवश्यक स्वास्थ्य वर्धक सामग्री भी निशुल्क दी जा रही है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: खरगोन :- बेटियो की आत्मरक्षा के लिये सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com