AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विश्व थैलेसीमिया दिवस पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया आमजन को जागरूक रक्त देने से रक्त बनता है - देवानीसंत नगर - विश्व थैलेसीमिया दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा थैलेसीमिया जागरूकता विषय पर बोट क्लब पर एक नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से लकी नेगी, गौरव जैन, राहुल जैन, आकाश श्रवण, अनन्या मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, रुचिका सिंह आदि ने प्रस्तुति दी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को थैलेसीमिया नामक बीमारी के विषय मे विस्तार से समझाया गया एवं थैलेसीमिया से बचने के उपाय बताए गए एवं थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चो को हर 20 दिन के अंतराल में रक्त की आवश्यकता होती है।बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष देवानी ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारा रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए, अगर हम किसी को रक्त देंगे तो हमे दुआए मिलेगी जो हमारी पीढी दर पीढी दुआओ के पात्र बनेगी। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हमने रक्त दे दिया तो रक्त हमारा कम होगा रक्त देने से रक्त बनता है।
इसी सन्देश के साथ संस्था के सदस्य लकी नेगी ने बताया कि नाटक के पश्चात लगभग 200 लोगो ने ष्रक्तदान.संकल्प पत्र भरा।
साथ ही संस्था ने रेडक्रॉस ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 40 यूनिट रक्तसंग्रह हुआ।
बजरंग सेना समिति अध्यक्ष देवानी
0 Comments:
Post a Comment