AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में ष्आशीर्वाद समारोहष् का अयोजन विचारों के प्रति हमारी सतर्कता ही हमारे व्यवहार को परिलक्षित करती हैरू श्रद्धेय सिद्ध भाऊ
संत शिरोमणि परमहंस संत हिरदाराम साहिब की अनुकंपा एवं संस्थान के प्रेरणापुरूष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन तथा पावन सानिध्य में नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के सभागार में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों हेतु ष्आशीर्वाद समारोहष् का आयोजन किया गया।इस आशीर्वाद समारोह का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करना तथा जीवन मूल्यों के प्रति आस्थाए आशावादी दृष्टिकोणए दायित्वबोध का ज्ञानए विनम्रता एवं कृतज्ञता के भाव को व्यावहारिक रूप से आत्मसात करने की अभिप्रेरणा देना रहा।इस अवसर पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने छात्रों को उनके आगामी भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए कहा कि विद्यालय जीवन में रखी गई . लगनए सकारात्मक विचार शक्तिए संस्कारों के प्रति आस्था रखना आपके आने वाले जीवन को सम्माननीय बनाएगा। विचारों के प्रति सतर्क रहना चाहिए क्योंकि यही हमारे व्यवहार में परिलक्षित होते हैं। यदि आपको निखरना है तो मोबाईलए सोशल मीडिया के अधिकतम प्रयोग से बचें। पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंए अहंकार की भावना को दरकिनार रखते हुए सभी के साथ विनम्रता का व्यवहार रखें। अपने माता.पिता एवं गुरूओं की आज्ञा में रहेंए उनके लिए सदा कृतज्ञ रहते हुए उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने का सच्चा प्रयास करें। साथ ही उन्होंने छात्रों को महाविद्यालयीन जीवन को विशिष्ट बनाने के व्यावहारिक तथ्यों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहकर समाज की निधि बनें। इसी श्रंखला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सादगी जीवन का आभूषण है जिसके द्वारा हम किसी के भी अंतस में विश्ष्टि स्थान प्राप्त कर सकते हैं। डॉण् एण्पीण्जेण् अब्दुल कलामए अटल बिहारी बाजपेयीए स्वामी विवेकानंद आदि प्रेरक व्यक्तित्व के माध्यम से प्रतिभा को जीवन की सम्पन्नता बताया और यह प्रतिभा लगनए परिश्रमए दृढ़संकल्प आदि के द्वारा हासिल की जा सकती है। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए समय.समय पर विद्यालय द्वारा ष्ष्परीक्षा पूर्व तैयारीष्ष् आदि के टिप्स दिये जाते रहे हैं उन्हें अपने भावी जीवन की अन्य परीक्षाओं में भी अमल करने की विद्यार्थियों से अपील की। विद्यालय और परिवार से प्राप्त आदर्श मूल्यों एवं परमसत्ता के प्रति आस्था के भाव को सदैव अपने भीतर बनाए रखें जिससे बड़ी से बड़ी विपत्तियाँ भी आपके मार्ग की रूकावट नहीं बन सकती।इसी क्रम में संस्था सचिव एण्सीण्साधवानी ने समस्त छात्रों को आशीर्वाद समारोह की बधाइयाँ देते हुए कहा कि सन्त साहिब एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के आदर्शों को अपने जीवन में अवश्य उतारें जिससे आपकी उपलब्धि रूपी सुगंध समाज को महका सके। विद्यार्थी जीवन में जिन छोटी.छोटी आदतों को आपने अपने व्यक्तित्व में उतारा हैए वही आपके व्यक्तित्व की आभा बनकर समाज में आपको प्रतिष्ठा दिलाएगी।संस्था के अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी के जीवन में स्कूल का स्थान सदैव जीवंत रहता है। स्कूल की यात्रा से ही वह अनुशासनए शिष्टताए विनम्रता एवं कृतज्ञता का भाव सीख कर राष्ट्र को अपने व्यक्तित्व की अमूल्य निधि सौंपकर राष्ट्र.हित में अपना अमूल्य योगदान दे सकता है।विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को इस पावन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के प्राप्त ज्ञान और संस्कार आपके जीवन की अमूल्य धरोहर हैं जो छात्रों के जीवन को सदा उज्ज्वल करती हैं। साथ चलने की भावना को अपने भीतर संजोए रखेंए वे आपको जीवन में कभी अकेलेपन का अनुभव नहीं होने देंगी।इसी तारतम्य में कक्षा 12वीं के विद्यार्थी विद्यालय हेडबॉय लक्की मुलानीए अक्षांश शर्माए एहसास श्रीवास्तव ने अपने विद्यालय जीवन के अनुभवों को बाँटते हुए श्रद्धेय सिद्ध भाऊ एण्सीण्साधवानी गोपाल गिरधानीए भगवान बाबाणीए अजय बहादुर सिंहए आशा चंगलानी एवं समस्त शिक्षक.शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में कक्षा 11वीं के विद्यार्थी आदित्य जैनए कार्तिक माखीजानीए ईशान नेमा द्वारा अपने सीनियर्स को आत्मीय शुभकामनाएँ सप्रेषित की गई।विद्यालय द्वारा मिस्टर एमण्जीण्पीण्एसण् लक्की मुलानीए मिस्टर इंटेलिजेंट मयंक मेहरचंदानीए मिस्टर स्टूडियस आदित्य शर्माए मिस्टर सिंसियर चिराग मनवानीए मिण् डीसेंट सौम्य खूबचंदानीए मिण्स्पोर्टस मैन अमन चांदवानीए मिण्रिस्पॉसिंबल प्रियांष चौरासियाए मिण्साइंटिस्ट अक्षांश शर्माए मिण् कॉमर्स धैर्य बिजलानी मिण्इन्टरटेनर पार्थ अग्रवालए मिण्अर्टिस्ट लक्ष्य बलवानीए मिण् पोलाइट सुमित वाधवानीए मिण्अर्लिबर्ड अनमोल केसवानीए ललित आसनानीए मिण्रेगुलर आर्यन पाठक को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया तथा समस्त छात्रों को आशीर्वाद स्वरूप विद्यालय ट्रॉफी भेंट की गई।कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका अंजु गोगिया एवं शशि नाथ द्वारा किया गया।कार्यक्रम का आभार कक्षा 12वीं के छात्र विकास शामनानी द्वारा अभिव्यक्त किया गया।
0 Comments:
Post a Comment