AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ओल्ड डेरी फार्म ग्राउंड में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का 16 फरवरी को भूमि पूजन किया जाएगा
संत हिरदाराम नगर वार्ड 5 ओल्ड डेरी फार्म ग्राउंड में होने जा रही है सप्त दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा 16 फरवरी सुबह 11:00 बजे हुजूर के लोकप्रिय विधायक आदरणीय रामेश्वर शर्मा जी के द्वारा कथा स्थल का भूमि पूजन किया जाएगा कथा दिनांक 5 मार्च से 11मार्च समय दोपहर 2बजे से प्रारंभ होगी वृंदावन धाम के कथा व्यास परम पूज्य कान्हा कौशिक महाराज के मुख से श्रीमद् भागवत कथा की गंगा बहेगी आयोजन श्री बांके बिहारी सेवा समिति अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल बल्लू भैया संरक्षक रामेश्वर शर्मा राम बंसल निवेदक समाजसेवी अजय चक्रवर्ती मित्र मंडल
0 Comments:
Post a Comment