728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय में स्वर्गीय अजीत डेटानी संभाग स्तरीय अंर्तमहाविद्यालयीन वॉलीवॉल प्रतियोगिता का समापन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय में स्वर्गीय अजीत डेटानी संभाग स्तरीय अंर्तमहाविद्यालयीन वॉलीवॉल प्रतियोगिता का समापन दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह

साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय, संत हिरदाराम नगर भोपाल द्वारा तीन दिवसीय स्व अजीत डेटानी स्मृति में संभाग स्तरीय अंर्तमहाविद्यालयीन वॉलीवॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन (बुधवार) दिनांक 05.02.2025 को फाइनल मुकाबला जवाहरलाल नेहरू कॉलेज भोपाल एवं एम पी पुलिस भोपाल के बीच खेला गया जिसमें जवाहरलाल नेहरू कॉलेज भोपाल विजयी रही ।
समापन दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि किषन सूर्यवंषी अध्यक्ष नगर निगम भोपाल, विषिष्ट अतिथि वासदेव वाधवानी, संरक्षक नवयुवक सभा, संत हिरदाराम नगर, विशिष्ट अतिथि हरीष ज्ञानचंदानी, मुख्य अतिथि, विधायक द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती देवी एवं स्वर्गीय अजीत डेटानी  की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर की गई ।साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ए0 के0 सिंह ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं अपने महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय दिया एवं खेलने आई 14 टीमों का स्वागत कियामहाविद्यालय के अध्यक्ष दयालदास डेटानी जी ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं टीमों को प्रोत्साहित किया भोपाल के विधायक भगवान दास सबनानी ने सभी टीमों को प्रोत्साहित करते हुए सभी के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने खेलों को प्रोत्साहित किया जिसके कारण आज खेल अखबार के प्रथम पेज पर भी अपना स्थान बनाने में सफल रहे विशिष्ट अतिथि हरीश ज्ञानचंदानी अध्यक्ष भोपाल ग्रेन एंड ऑयल सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन ने टीमों को प्रोत्साहित करते हुए कहा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए जिसके कारण वह हमेशा स्वस्थ रहते है इस अवसर पर महाविद्यालय साधु वासवानी एज्युकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी महासचिव राजेन्द्र मनवानी, खेल सचिव इंदर आडवानी, कोषाध्यक्ष दिनेश वाधवानी, सांस्कृतिक सचिव मुस्कान डेटानी, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह एवं महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुमन मलिक द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। महाविद्यालय एज्युकेष्नल सोसायटी के महासचिव राजेन्द्र मनवानी ने अपने वक्तव्य में बताया कि खेल आयोजन से कैसे व्यक्तित्व विकास एवं लक्ष्य हासिल करने में सहायक है । आगे उन्होंने बताया कि विद्यार्थी के लिए महाविद्यालय निरंतर खेल गतिविधियों से छात्रहित के सर्वागीण विकास में सहयोग कर रहा है । साथ ही साधु वासवानी एज्यूकेष्नल सोसाइटी के बारे में संक्षिप्त विवरण देकर महाविद्यालय की नीव से लेकर वर्तमान तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी तथा सिंधी समाज के उद्योगपति तथा व्यवसायियों का महाविद्यालय में दिये गये योगदान के बारे में चर्चा की। मुख्य अतिथि द्वारा ट्र्ाफी एवं 11000/- की राशि विजेता टीम को एवं 5100/- की राशि उप विजेता टीम को प्रदान की । पूरे मैच के दौरान बेस्ट अटेकर आयुष रहे आज के समापन दिवस पर साधु वासवानी एज्युकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी, महा सचिव राजेन्द्र मनवानी , खेल सचिव इन्दर आडवानी, कोषा अध्यक्ष दिनेश वाधवानी, अंकेक्षक हेमन्त आसवानी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 ए.के.सिंह,समस्त प्राध्यापकगण, सभी कर्मचारीगण एवं महाविद्यालय के विघार्थी उपस्थित रहे।    

                                                                                                   



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय में स्वर्गीय अजीत डेटानी संभाग स्तरीय अंर्तमहाविद्यालयीन वॉलीवॉल प्रतियोगिता का समापन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com