AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा 1032 कर्मचारियों की आंखों व दांतों की जांच और परामर्ष...
सेवा सदन द्वारा 1032 कर्मचारियों की आंखों व दांतों की जांच और परामर्षअपर मुख्य सचिव (गृह) जे.एन. कन्सोटिया ने शुक्रवार को वल्लभ भवन में आयोजित चार दिवसीय दृष्टि दोष, नेत्र और दन्त रोग षिविर का समापन किया । सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा यह षिविर दिनांक 10 से 14 फरवरी 2025 तक लगाया गया । षिविर में डॉक्टर, ऑप्टोमेट्रिस्ट तथा पैरामेडिकल कर्मचारियों की तैनाती की गई थी । षिविर में कुल 1,032 कर्मचारियों ने अपनी आंखों और दांतों की जांच करवाई । इनमें 747 कर्मचारियों को दृष्टिदोष तथा 47 को मोतियाबिंद और नाखूना जैसी बीमारियों के लक्षण पाये गये । अस्पताल द्वारा 491नेत्र रोगियों को निःषुल्क ड्रॉप्स तथा 280 चष्में प्रदान किये गये । इनके अतिरिक्त 86 कर्मचारियों को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय जाकर अपने नेत्र रोगों का इलाज करवाने की सलाह दी गई । नेत्र रोगों के अलावा 67 कर्मचारियों को ब्लड प्रेषर और 127 को डायबिटीस के लक्षण पाये गये । दन्त रोगों में 408 कर्मचारियों को आरसीटी प्रक्रिया करवाने तथा 211 कर्मचारियों को एक्स्ट्रेक्षन का परामर्ष दिया गया । षिविर में 11 ऐसे कर्मचारी मिले जिनका पर्याप्त मुंह नहीं खुल रहा था । उन्हें ओएसएमएफ रोग का समुचित इलाज करवाने की सलाह दी गई । पान गुटखा खाने वाले 305 कर्मचारियों के दांतों में गंदगी होने पर उनकी सफाई की गई । इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कन्सोटिया ने कहा कि कर्मचारियों की दृष्टि और सामान्य स्वास्थ्य अच्छा होने पर उनकी कार्यक्षमता और दक्षता में बढ़ोत्तरी होती है । ऐसे प्रयास किये जायेंगे कि निकट भविष्य में अन्य सामान्य बीमारियों की जांच और परामर्ष के लिये भी इस प्रकार के षिविर लगाये जायें कन्सोटिया ने वल्लभ भवन में षिविर आयोजन और कर्मचारियों को दी गयी सेवाओं के लिये सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय की सराहना की ।सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के ट्रस्टी सुरेष आवतरामानी ने सेवा सदन के सेवा कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया । इस अवसर पर कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी सर्व सुभाष वर्मा, जीपी सिंह, घनष्याम भकोरिया, सुरेषचंद ओसले, सेवा सदन के डॉ. ऐनी अंकिता, डॉ. संजीती आर्य, डॉ. नेहा मोटा, डॉ. कोमल दासवानी, डॉ. रोषनी ज्ञानचंदानी, ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय सिंह, सागर गोरसे, हीरानन्द थानवानी और नीलेष वाघमारे उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment