AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय में एक शाम दिवंगत ट्रस्टियों के नाम का आयोजन....
महाविद्यालय की साधु वासवानी एज्युकेष्नल सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम “ एक शाम दिवंगत ट्रस्टियों के नाम “ 18/02/2025 को आयोजित किया गया। महाविद्यालय के दूधिया रोषनी से जगमगाये एयर ओपन ऑडीटोरियम में शाम 07ः00 बजे से प्रारंभ हुए संगीतमय वातावरण में आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री मनोहर ममतानी जी (अध्यक्ष राज्य मानव अधिकार आयोग म.प्र.), कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेष हिंगोरानी (डप्ब् सदस्य, वार्ड क्र.4 पार्षद नगर निगम ,भोपाल) ,एज्युकेष्नल सोसायटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी ,महासचिव राजेन्द्र मनवानी,सचिव अषोक आडवानी, कोषाध्यक्ष दिनेष वाधवानी, क्रीडा सचिव इंदर कुमार आडवानी, ऑडिटर हेमंत आसवानी एवं प्राचार्य डॉ. ए.के.सिंह द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पणकर किया गया। साथ ही दिवंगत संस्थापक ट्रस्टियों की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि अर्पित की । सोसायटी के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम में पधारें अतिथियों का पुष्प्मालाओं एवं आमंत्रित गणमान्य नागरिकों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।अतिथियों के स्वागत में साधु वासवानी ऐज्युकेष्नल सोसायटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी ने अपने उद्वबोधन में आमंत्रित अतिथि एवं समाज सेवियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।साधु वासवानी ऐज्युकेष्नल सोसायटी के महासचिव राजेन्द्र मनवानी द्वारा महाविद्यालय की स्थापना 1979 से लेकर वर्तमान तक सोसायटी के ट्रस्टियों के अथक योगदान व उनके व्यक्तित्व पर प्रकाष डाला एवं उन्होने यह आष्वस्त किया कि महाविद्यालय के विकास के लियेे नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर छात्र - के हित में महाविद्यालय को एक नई ऊँचाई पर पहुचाने का प्रयास किया जायेगा। मनवानी जी ने बताया कि महाविद्यालय से पढ़ाई कर निकले छात्र -छात्राए सरकारी एवं बड़ी प्राइवेट कम्पनीयों में कार्यरत है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह द्वारा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न संचालित गतिविधियों जैसे अकादमिक, संास्कृतिक, खेलकूद, आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिये सुपर 30 योजना के बारे में बताया तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।कार्यक्रम में महाविद्यालय की आधारषिला रखने वाले संस्थापक सस्दय श्री जनकराम आडवानी जी को उनके द्वारा महाविद्यालय सिंधी समाज के विकास एवं देष के लिये किये गए कार्यो के लिये संस्था द्वारा मरणोपरांत “महाविद्यालय रत्न ’’ एवं अभिनंदन पत्र, से सम्मानित किया गया । वहीं संत हिरदाराम नगर के राजेन्द्र “ कमल “ प्रेमचंदानी जी को ‘‘ लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ’’ एवं अभिनंदन पत्र, शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री राजेन्द्र “ कमल “ प्रेमचंदानी जी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिये बधाई दी एवं सोसाइटी को महाविद्यालय को साधु वाद दिया । वही समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी तथा महेष दयारामानी ( सचिव, जीव सेवा संस्थान ) को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोहर ममतानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था के ट्रस्टिायों द्वारा महाविद्यालय की जो नीव रखी गई थी उसको सींच कर षिखर तक पहुंचाने में साधु वासवानी एज्यूकेष्नल सोसायटी के सदस्यो के योगदान के लिये शुभकामनाएँ एवं बधाईयां दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेष हिंगोरानी ने अपने वक्त्वय में कहा दिवंगत ट्रस्टियों की प्रेरणा एवं उनके दिषा निर्देषों से आज महाविद्यालय ने पहले से ज्यादा सफलता प्राप्त की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरणा स्त्रोत रहे दिवंगत ट्रस्टियों को याद कर एक सराहनीय कार्य किया है। इस हेतु साधु वासवानी एज्यूकेष्नल सोसयटी बधाई के पात्र है। “महाविद्यालय रत्न“ प्राप्त जनकराम आडवानी एवं राजेन्द्र “कमल“ प्रेमचंदानी जी का समाज के लिये किये गये कार्यो की प्रषंसा की तथा ऐसी विभूतियों के सम्मान से आने वाली पीढियों के लिये प्रेरणा देती रहेगी। महाविद्यालय निष्चित रूप से छात्र-छात्राओं के लिये अच्छा षैक्षणिक वातावरण एवं विभिन्न गतिविधियों द्वारा उनके बेहतर भविष्य की उचित योजना बनाएगी। साथ ही अंत में उन्होने सभी से षपथ दिलावायी की वे राष्ट्र निर्माण में एवं षिक्षा व समाज के क्षेत्र मेें अपना योगदान देंगें।इस कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विषिष्ट अतिथियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया।इसी बीच कार्यक्रम को संगीतमय एवं रोमांचक बनाने में महाविद्यालय की प्राध्यापिका एवं संचालिका डॉ0 सुप्रिया दास एवं स्वाति सिंह द्वारा बच्चों, प्राध्यापक गण एवं प्रबंधक समिति के सदस्यों के लिये मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया एवं उपहार वितरित किये गए। म्यूजिक बैंड द्वारा सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया। वहीं महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा गीत की प्रस्तुति भी दी गई।दुधिया प्रकाष से सजे रंग मंच पर विभिन्न मनोरंजक एवं मोहक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही महाविद्यालय प्रंबधन समिति पदाधिकारी एवं फैकल्टी द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रबंधन समिति सदस्य मुस्कान डेटानी, सान्या मनवानी, हेमा वाधवानी एवं सुचित्रा आसवानी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा दोनो ही टीमो ने नये -पूराने गीतो को गा कर अंताक्षरी प्रतियोगिता को रोचक बनाया ।कार्यक्रम में साधु वासवानी एज्यूकेष्नल सोसाईटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी, महासचिव राजेन्द्र मनवानी, सचिव अषोक आडवानी, उपाध्यक्ष सुरेष दरयानी, कोषाध्यक्ष दिनेष वाधवानी, ऑडिटर अषोक आडवानी क्रीडा इंदर कुमार आडवानी, सदस्य मुस्कान डेटानी, सान्या मनवानी, श्रीमति हेमा वाधवानी, श्रीमति सुचित्रा आसवानी वासदेव वाधवानी, हरीष ज्ञानचंदानी, प्रचार्य डॉ. ऐ.के. सिंह, महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. सुमन मलिक, डॉ. डी.के.दुबे व समस्त कालेज स्टाफ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें। सभी ने कार्यक्रम की प्रस्तुतियों की सराहना की। कोषाध्यक्ष दिनेष वाधवानी द्वारा आमंत्रित मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विषिष्ट सम्मानित प्रबुद्धजन, नगर के गणमान्य नागरिक, प्रबंध समिति के सदस्य एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया ।
प्राचार्य द्वारा
0 Comments:
Post a Comment