AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- छोटे सितारे, बड़ी उड़ान संस्कार विद्यालय में वार्षिकोत्सव की धूम
बच्चों का विकास करने के लिए हमें उनको सदाचार एवं विनम्रता सिखानी चाहिएसंस्कार विद्यालय में मॉन्टेसरी के विद्यार्थियों के लिए वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि म. प्र. बाल आयोग से डॉ. निषा सक्सेना, संस्था के सचिव बसंत चेलानी, उपाध्यक्ष सुरेष राजपाल, सिन्धी कांउसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्षगुलाब जेठानी एवं महासचिव राजेष बेलानी, हेप्पी सेवा ग्रुप के सदस्य मनोज जनयानी, भरत जनयानी, अषोक केसवानी, राजा ईसरानी, प्रदीप खेमचन्दानी द्वारा द्वारा माँ सरस्वती एवं संत षिरोमणी हिरदाराम साहिब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन कर किया गया। सर्वप्रथम संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने आए हुए अतिथियों का परिचय देते हुए एवं स्वागत करते हुए कहा कि हमारे बीच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. निषा सक्सेना जो सरकार द्वारा दी हुई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाती है, उन्होंने कहा कि किसी विद्यालय का मापदंड देखना हो तो उस स्कूल का मैदान, षिक्षा और संस्कृतिक कार्यक्रम देखना चाहिए, मैं आएँ हुए अभिभावकों से यही कहना चाहता हूँ कि आपने जो हमारे विद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेष दिलाकर हम पर विष्वास किया हैं, तो हम भी आपके विष्वास पर खरे उतरने का प्रयास। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. निषा सक्सेना ने कहा कि संस्कार विद्यालय में छोटे बच्चों के विकास में कल का बहुत महत्व हैं, बच्चों के विकास में माता-पिता तथा षिक्षकों का बहुत योगदान होता बच्चों का विकास करने के लिए हमें उनको सदाचार एवं विनम्रता सिखानी चाहिए जिसमें सबसे अधिक माँ की भूमिका होती है क्यों कि मकान तो ईट-गारे से बनता हैं, लेकिन घर तो ग्रहणी से बनता है, अगर माँ षिक्षित होती है तो बच्चों को सर्वागीण विकास होता है, बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान की भी आवष्यकता होती है। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के उपाध्यक्ष सुरेष राजपाल ने कहा कि हर माता-पिता अपने बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अच्छे से अच्छे विद्यालय को चुनता है और आपने अपने बच्चों के संस्कार विद्यालय को चुना जिसके लिए मैं, आपका धन्यवाद देता हूँ। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबकों मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के आर. के. मिश्रा, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, कोर्डिनेटर सीमा शर्मा, समस्त षिक्षक-षिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य आर. के. मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments:
Post a Comment