728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- प्राइमरी स्कूल के बच्चों को डूडल आर्टए वरली आर्ट और मंडाला आर्ट सिखाया गया....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- प्राइमरी स्कूल के बच्चों को डूडल आर्टए वरली आर्ट और मंडाला आर्ट सिखाया गया....

एकजुट सोसायटी में एसण्एचण्आईण्एमण् की छात्राओं द्वारा आर्ट वर्कशॉपभोपाल संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फॉर वुमेन की छात्राओं प्राची अग्रवालए प्रेरणा कथानेए अंशिका श्रीवास्तव और आन्या सोनी ने हाल ही में भोपाल के गैर.सरकारी संगठन श्एकजुट सोसायटीश् के बैनर तले स्कूली बच्चों के लिए एक आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया। ये वर्कशॉप 10 फरवरी से 14 फरवरी तक
आयोजित की गईए जिसमें प्राइमरी स्कूल के बच्चों को डूडल आर्टए वरली आर्ट और मंडाला आर्ट सिखाया गया था। इस वर्कशॉप का उद्देश्य स्कूली बच्चों में क्रिएटिविटी को विकसित करने और कम्युनिटी के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करना था। इस वर्कशॉप के माध्यम से मैनेजमेंट की छात्राओं ने टीम वर्क कौशल को दिखाया। स्कूली बच्चों ने बड़े ही उत्साह से डूडल आर्टए वरली आर्ट और मंडाला आर्ट को सीखा एवं अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। वर्कशॉप के अंतिम दिन प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाए जिसमें स्कूली बच्चों के माता.पिता को भी आमंत्रित किया गया था। कला जीवन को बदलने की शक्ति रखती हैए ये विश्वास तब जीवंत हो गया जब स्कूली बच्चों ने अपनी कलाओं को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर एकजुट सोसायटी के डायरेक्टर उमेश दीक्षितए संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो भाऊ और डायरेक्टर डॉण् आशीष ठाकुर ने स्कूली बच्चों को इस प्रयास के लिए प्रशंसा की एवं मैनेजमेंट छात्राओं को बधाई दी।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- प्राइमरी स्कूल के बच्चों को डूडल आर्टए वरली आर्ट और मंडाला आर्ट सिखाया गया.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com