AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नई बस्ती स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों शोरो पर....
संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ भोपाल महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर और दरबार में कई कार्यक्रमों को लेकर तैयारी चल रही है संत नगर के नई बस्ती स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर नईबस्ती शिवलोक कोलोनी भैसाखेड़ी में पंचदिवसीय शिवपार्वती विवाह महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा जिसमें भगवान भोलेनाथ ओर माता पार्वती की सगाई,मण्डप, हल्दी,माता पूजन के साथ शिवबारात ओर वरमाला का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ,जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे भाजपा युवा नेता मिक्की दास ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर पूरी तरह नई बस्ती कॉलोनी को रंगीन लाइट और जलर से दुल्हन की तरह से सजाया गया है और मंदिर चारों तरफ साफ सफाई कराई गई है इस बार मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा एक गरीब कन्या का विवाह कार्यक्रम भी मंदिर परागकण में आयोजन किया गया है जिसमें कन्या को गृहस्ती का सामान दिया जाएगा इस कार्यक्रम में ,मुख्य रूप से हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा,राम बंसल,विकास मारण, मौजूद रहेंगे मंदिर समिति के सदस्य ब्रजेश भार्गव,मनीष कुशवाहा,हिमांशु चौकीदार,इमरत मेहर,विकास मेहर,सौरभ शर्मा,जसवंत,अवध,अभिषेक, बने सिंह,अज्जू,राहुल,भोला,विष्णु,नरेंद्र,सहित मंदिर समिति के सदस्य कार्यकर्ता एव हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं होगै शामिल जहां 27 तारीख को विशाल आम भंडारे का आयोजन भी किया गया हैमहाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां
0 Comments:
Post a Comment