AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में किया शिवजी के 108 नाम की हवन आहूति का जाप...
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा दिनांक 22 फरवरी प्रातः 11 बजे भारतीय सिंधु सभा भवन, संत हिरदाराम नगर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवजी के 108 नाम की हवन आहूति का जाप समिति अर्चक पुरेाहित पं0 राज कंुमार गर्ग द्वारा विधि विधान से सम्पन्न करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी एवं समाजसेवी शंकर आसूदानी द्वारा भगवान शिवजी की आरती की गयी। कार्यक्रम के अंत में हथप्रसादी वितरण किया गया। अंत में समिति सचिव विष्णु नाथानी को जन्मदिन के उपलक्ष्य में शाल श्रीफल देकर दीर्घायु की कामना की गयी। बधाई देने वालो में पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी, महेश खटवानी, शंकर आसूदानी, बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, अर्चक पुरोहित पं राज कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राजकुमार धानुक, एडवोकेट बृजकिशोर सेन, आरती परमाल, खिम्या, नीलम, शशि, जानकीलाल भारानी, हरीश नाथानी, वीना नाथानी, साक्षी नाथानी, मोनिका हरचंदानी, संजय नाथानी, सुनीता नाथानी, पूर्व नाथानी, टीआ नाथानी आदि श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment