AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में बच्चों की ज्ञान वृद्धि के लिए चल रही दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्षनी....
संस्कार विद्यालय में बच्चों की ज्ञान वृद्धि के लिए चल रही दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्षनी के दूसरे दिन प्रदर्षनी का निरीक्षण करने एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं से बोर्ड परीक्षा पर चर्चा करने के लिए म. प्र. बाल आयोग से डॉ. निषा सक्सेना उपस्थित हुई, इस अवसर पर प्रदर्षनी का निरिक्षण करने के लिए संस्था के सचिव बसंत चेलानी, समाज सेवी हीरो ईसरानी (हीरों हिन्दु), प्रभुदास, उपस्थित हुए। सर्वप्रथम संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कक्षा 1से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही कड़ी मेहनत द्वारा ये जो प्रदर्षनी का आयोजन करके अपने विद्यालय का नाम रोषन किया है, मैं उन सब विद्यार्थियों को बधाई देता हूँं और मैं चाहूंगा कि आप इसी तरह मेहनत करके अपने जीवन मैं आगे बढ़े और ऊँचे पदों पर पहुंँचकर अपने विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रोषन करें। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ.निषा सक्सेना ने प्रदर्षनी का निरीक्षण करते हुए विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि मैंने इस स्कूल के बारे जो सुना था, वो आज देखा भी, आपने जो यह विज्ञान के मॉडल बनाए है, मैं उसके लिए सबकों बधाई देती हूँं एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब यहांँ पर अपने सपनों को संजोने के लिए आए हैं, कोई इंजिनियर बनना चाहता है,
कोई डॉक्टर बनना चाहता है जिसके लिए कार्यो की योजना बनाकर तालमेल के साथ करने की अवष्यकता होती है और जो आप कर रहें हैं। उन्होंने 10वीं एवं 12वीं छात्राओं से बोर्ड परीक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि बालिकाएंँ अपने संस्कारों और संस्कृति के विचारों से आगे बढ़े और विद्यालय का नाम रोषन करें जैसा कि विद्यालय का नाम है संस्कार, उसी के अनुरूप विद्यालय बच्चों को षिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिये जा रहे है एवं मेरे निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय की सभी गतिविधियाँं सुचारू रूप से संचालित हो रही है। समाज सेवी हीरों ईसरानी ने प्रदर्षनी का निरीक्षण करते हुए विद्यालय की सराहना की एवं सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, कोर्डिनेटर सीमा शर्मा, समस्त षिक्षक-षिक्षिकाएंँ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment