AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- स्वर्गीय अजीत डेटानी मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरा दिन का शुभांरभ....
साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय मे तीन दिवसीय स्वर्गीय अजीत डेटानी रममारियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का दूसरा दिन साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय,संत हिरदाराम नगर (बैरागढ) आज को प्रातः 11ः00 से तीन दिवसीय स्वर्गीय अजीत डेटानी मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरा दिन का शुभांरभ अषोक मारन,पार्षद वार्ड क्र0 05 के कर कमलो द्वारा किया गया साथ ही वृक्षा रोपण कार्य क्रम भी सम्पन्न हुआ। इस अभियान का उदेष्य पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाना है साथ ही छात्रा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसक उपरांत वॉलीबाल क्वार्टर फाईनल का पहला मैच आर.सी.सी और .एन यू टीम के बीच,दूसरा अषोका क्लब और साधु वासवानी महाविद्यालय की टीम एवं तीसरा मैच एम.पी. पुलिस और बी.एच.ई.एल के बीच खेला गया। सेमीफाईनल एम0पी0पुलिस व आर.सी.सी एव जवाहर कॉलेज और अषोका क्लब के बीच खेला गया। कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाईनल मैच खेला जायगा। आज की प्रतियोगिता में साधु वासवानी एज्युकशनल सोसायटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी, महा सचिव श्री राजेन्द रमनवानी, खेल सचिव इन्दर आडवानी, कोषा अध्यक्ष दिनेश वाधवानी, अंकेक्षक हेमन्त आसवानी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.क .सिंह, समस्त प्राध्यापकगण, सभी कर्म चारीगण एव महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment