728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेजए भोपाल में एक रोमांचक वार्षिक स्पोर्टस मीट 2025 का आयोजन...

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेजए भोपाल में एक रोमांचक वार्षिक स्पोर्टस मीट 2025 का आयोजन...

भोपालए 15 फरवरी 2025 संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेजए भोपाल ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन कियाए जो एथलेटिक भावनाए टीमवर्क और खेलकूद कौशल का उत्सव रहा। 11 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।15 फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानी ने मशाल जलाकर और एक प्रेरक भाषण देकर फाईनल्स की शुरुआत की जिसमें विद्यार्थियों को खेलों को अपने समग्र विकास के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इन दिनों में छात्राओं ने विभिन्न ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्सए टीम स्पोर्ट्स और व्यक्तिगत गतिविधियोंष् में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कियाए जिसमें असाधारण समर्पण और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों के विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे खो.खोए कबड्डीए बैड मिन्टनए गोला फेकए जैवलिनए रस्सी कूदए 100 मीण् दौड आदि में भाग लेने से परिसर ऊर्जा और उत्साह से भर गया। विभिन्न खेल श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को उनकी कड़ी मेहनत को मान्यता देते हुए 38 स्वर्णए 10 रजतए 10 कांस्य पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआए जिसमें आयोजन समितिए संकाय सदस्यों और छात्र स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की गईए जिन्होंने वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025 को एक शानदार सफलता बनाने में योगदान दिया।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेजए भोपाल में एक रोमांचक वार्षिक स्पोर्टस मीट 2025 का आयोजन... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com