728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- गांधी नगर में ड्राईवरों के हित में 29 सूत्रीय मांग को लेकर रखी बैठक....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- गांधी नगर में ड्राईवरों के हित में 29 सूत्रीय मांग को लेकर रखी बैठक....

भारत के सभी राज्यों के चालकों से संबंधित संगठनों और संस्थाओं से मिलकर एक बैठक का आयोजन गांधी नगर स्थित दुबई धर्मशाला में किया गया। इस बैठक में कई मांगों पर चर्चा की गई। जिसमें देश के 22 करोड़ चालकों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय चालक आयोग प्रदेश चालक आयोग का गठन किया जाए। पिछले एक दशक से राष्ट्रभर में प्रतिवर्ष 1 सितंबर को राष्ट्रीय चालक दिवस मनाता आ रहा है। देश में तमाम दिवस घोषित है सरकार की और से राष्ट्रीय चालक दिवस की घोषणा की जाए और सरकारी कैलेंडर में लागू किया जाए। भारत सरकार एवं राज्य सरकार भारतीय चालक के लिए भारत में चालक संग्रहालय स्थापित करें।यदि आप व्यव्सायक चालक आदि व दुर्घटना में पूर्वकालिक अपंग हो जाता है। तो उसके भरण पोषण के लिए सरकार द्वारा 10 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए। इससे चालक की मृत्यु पर परिवार के सदस्यों को 20 लाख रूपए का मुआवजा प्रदान किया जाए। व्यव्सायक चालक राष्टरभर में एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश वाहन लेकर जाते है। ऐसे में चालक द्वारा कोई आम नागरिक दुर्घटना का शिकार हो जाता है। तो अपराध के तहत गिरफ्तारी में चालक को जमानत पाने का अधिकार उसका विधि लाइसेंस ही माना जाए। यह सभी 29 सूत्रीय मांगे संपूर्ण भारत के सभी ड्राईवर द्वारा की गई है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- गांधी नगर में ड्राईवरों के हित में 29 सूत्रीय मांग को लेकर रखी बैठक.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com