728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा मदिरा व्यवसायी किशन आसूदानी का सम्मान....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा मदिरा व्यवसायी किशन आसूदानी का सम्मान....

संत नगर - संत हिरदाराम नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा आज मदिरा व्यवसायी किशन चंद आसूदानी उर्फ खग्गू भैया का पंचायत कार्यालय में सम्मान किया गया। पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी ने उदबोधन मेें कहा कि आसूदानी ने अपने सुपुत्र के विवाह में मास, मदिरा का उपयोग पूरी तरह वर्जित कर समाज के लिए एक नई मिसाल पेश की। आसूदानी का भोपाल जिले व आसपास के क्षेत्रो में मदिरा की दुकाने है। चांदवानी ने कहा कि पंचायत द्वारा काकटल पार्टी, दुल्हा-दुल्हन को समय पर मंच पर पहुंचने व तैरहवी के भोज पर प्रतिबंध के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए समस्त नागरिको से अपील की जाती है कि इस कडी में आसूदानी ने पंचायत का सम्मान करते हुए अपने सुपुत्र की शादी में काकटल पार्टी को हटाकर मोकटल पार्टी का आयोजन किया और एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में मास मदिरा को दूर रखा। इसके लिए हम आसूदानी परिवार का आभार मानते है। इस अवसर पर किशन आसूदानी ने कहा कि मैं मदिरा का धंधा करता हूं लेकिन मेरे भाई, भतीजे, भांजे जितने भी करीबी रिश्तेदार है वे मदिरा का उपयोग नहीं करते है। जब मैं 1982 में मदिरा की दुकान पर काम करता था तब मैं जो लोग मदिरा का अधिक मात्रा में सेवन करते थे उनकी हालत देखकर मैंने निर्णय लिया व परिवार को समझाया कि हमे मदिरा से दूर रहना है और आज तक हमारे परिवार में जितने भी कार्यक्रम हुए है उसमे मास मदिरा का उपयोग नहीं किया गया है। इस अवसर पर पार्षद अशोक मारण, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष बागवानी, किराना एसोसीएशन के सचिव नरेश गिदवानी, थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी, बैंकर्स क्लब के अध्यक्ष गुलाब जेठानी, साहित्यकार व नाटककार राकेश शेवानी, सिंध एकता समिति के अध्यक्ष मोहन मीरचंदानी, पंचायत महासचिव नंद दादलानी, उप ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी, बजरंग सेना समिति के कमलेश देवानी, सिंधु नवजागरण समिति के अध्यक्ष राम पारदासानी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने किया व आभार भरत आसवानी ने प्रकट किया। इस अवसर पर किशन आसूदानी का शाल व फूल मालाओं से सम्मान किया गया। सम्मान करने वालो में हरीश मेहरचंदानी, माधव पारदासानी, शेटटी चंदनानी, किशोर साधवानी, ओम आसनानी, राजकुमार थावानी, प्रकाश वीधानी, बबलू टेकचंदानी, महेश डेटानी, मुरली गुरबानी, लक्ष्मण वासवानी, रुपचंद सोनी, गुरदास रामचंदानी, मनोहर दादलानी, पं. राजकुमार गर्ग, राजेश केवलानी, प्रेम कुमार पठानी, सनी गिदवानी, नरेन्द्र केवलानी, हरीश साधवानी, नरेश पेसवानी, कुमार फुलवानी, राजा छुगानी, एपी मीरचंदानी आदि शामिल है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा मदिरा व्यवसायी किशन आसूदानी का सम्मान.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com