AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नुक्कड़ वाली माता मंदिर प्रांगण से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जत्था रवाना हुआ....
नुक्कड़ वाली माता की जय आज नुक्कड़ वाली माता के पंडित श्री रवि पटेरिया जी और उनके उनके साथी भक्तजन प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए जिसमें हीरो हिंदू ने उनकी सफल यात्रा की कामना करते हुए उन्हें हार और फूल पहना कर सभी भक्तजनों का रवाना किया कहते हे कि इस मानव जीवन में जो व्यक्ति महाकुंभ का स्नान करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं और सभी कार्य सफल होते हे कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी रवि लालवानी समीर राजानी नरेंद्र तहिलयानी भगवानदास आहूजा आदि भक्तजन शामिल रहे
0 Comments:
Post a Comment