AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी महाविद्यालय आडिटोरीयम में संचालित सांस्कृतिक कार्यक्रम यूफोरिया सम्पन्न हुआ।
साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय में विगत एक सप्ताह से महाविद्यालय आडिटोरीयम में संचालित सांस्कृतिक कार्यक्रम यूफोरिया सम्पन्न हुआ। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थीयों ने विभिन्न गतिविधियों (अंताक्षरी, प्रष्न मंच, एकल एवं समूह गायन, रंगोली, निबन्ध, सलाद सज्जा , एकल एवं समूह नृत्य के साथ साथ फैषन शो) में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया। जिसका उद्देष्य विद्यार्थीयों की प्रतिभा को बढावा देना और उन्हें एक मंच प्रदान करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय के एल्यूमीनी विद्यार्थीयों द्वारा मधुर गीत गाकर सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए.के.सिंह ने समिति के सदस्यों को बधाई दी । इस कार्यक्रम में साधु वासवानी एज्युकेष्नल सोसाइटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी, महासचिव राजेन्द्र मनवानी , सचिव अषोक आडवानी, सांस्कृतिक सचिव मुस्कान डेटानी ,कोषाध्यक्ष दिनेष वाधवानी , अंकेषक हेमन्त आसवानी , क्रीडा सचिव इन्दर आडवानी, सदस्य सान्या मनवानी , हेमा वाधवानी , सुचित्रा आसवानी , प्राध्यापक गण महाविद्यालय कर्मचारी एवं विद्यार्थीयों ने ऑडिटारियम हाल में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
0 Comments:
Post a Comment