AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हर हर शंकर घर-घर शंकर की पहली धूनी सोमवार से शुरू
पूर्ण ज्योति सेवा संस्थान द्वारा हर हर शंकर घर-घर शंकर शिव नाम संकीर्तन धूनी प्रसिद्ध शिव महापुराण कथा वाचक मुकेश महाराज के सानिध्य में लगाई जाएगी जिसकी शुरुआत संत नरेश पारदासानी के निवास स्थान से होगी नगर के दो संतों के सानिध्य में लगने वाली इस हरि ओम नमः शिवाय धूनी संकीर्तन में हरे कृष्ण मंदिर और भोले के दरबार के भक्तों ने सभी नगर वासियों को इस धुनी का लाभ लेने की अपील की है यह धुनी दिनांक 17 फ़रवरी को शाम 6:00 से 8:00 तक हरे कृष्ण मंदिर संत नरेश पार दासानी के घर लगाई जाएगी साथ में प्रवचन भी होंगे और आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा साथ ही भोले का दरबार भी लगाया जाएगा जिसमें गुरुदेव मुकेश महाराज आए हुए भक्तों के कष्टों के निवारण हेतु समाधान भी बताएंगे
0 Comments:
Post a Comment