AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बिजनेस प्लान में एस.एच.आई.एम. की छात्राओं को द्वितीय पुरस्कार.....
संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं ने जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी भोपाल के द्वारा हाल ही में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी बिजनेस आइडिया पिचिंग कॉम्पटीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस बिजनेस प्लान कॉम्पटीशन में देश के विभिन्न प्रबंध संस्थानों से प्रतिभागी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने बिजनेस प्लान को प्रस्तुत किया।संस्थान की ऐम.बी.ए. इंटीग्रेटेड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं नौरीन फातिमा रिज़वी, अनन्या टंडन, मनिष्का अग्रवाल एवं यशमिता मालवीय की टीम ने अपने बिजनेस प्लान "आर्गेनिक प्लैटर" को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया एवं निर्णायकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। इस बिजनेस प्लान में पौष्टिक आहार को प्राथमिकता दी गई थी, जिसे सभी ने सराहा। विभिन्न मापदंडों में सफल होने पर इन छात्राओं को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, जिसमें 10,000/- रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए। छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी, डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर एवं सभी प्राध्यापकों ने छात्राओं को बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment