AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भव्य महाआरती सुंदर कांड हवन एवं भंडारा का आयोजन रखा गया
जय श्री बोलाई सरकार सिद्ध वीर हनुमान मंदिर हनुमानगंज बोलाई रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥ 3॥ भावार्थ : अतुल बल के धाम, सोने के पर्वत (सुमेरु) के समान कान्तियुक्त शरीर वाले, दैत्य रूपी वन (को ध्वंस करने) के लिए अग्नि रूप, ज्ञानियों में अग्रगण्य, संपूर्ण गुणों के निधान, वानरों के स्वामी, श्री रघुनाथजी के प्रिय भक्त पवनपुत्र श्री हनुमान्जी को मैं प्रणाम करता हूँ॥ आज शनिवार भव्य महाआरती सुंदर कांड हवन एवं भंडारा का आयोजन रखा गया जिसमें सर्वप्रथम माथा टेक कर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें मुख्य रूप से हीरो हिन्दू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी प्रभुदास जी रवि लालवानी राजकुमार दादवानी समीर राजानी नरेंद्र तहिलयानी भगवानदास आहूजा आदि भक्तजन उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment