AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सैनिक कॉलोनी ऊपर वाली माता मंदिर में हिंदू फैंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिंदू इसरानी प्रशंसा पत्र किया गया....
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर प्रांगण में हिंदू फैंस क्लब के अध्यक्ष श्री हीरो हिंदू इसरानी प्रशंसा पत्र किया गया आचार्य द्वारा कार्तिक शिवलिंग का निर्माण किया गया निर्माण के बाद भगवान भोलेनाथ का विशेष सिंगर के साथ पूजन अर्चना की गई कार्तिक शिवलिंग का शिव अभिषेक किया गया शेष धाराओं से ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान सिविल अभिषेक एवं पितृदोष की पूजन भी किया गया इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर सालिया सिंधी समाज के महंत कथावाचक मुकेश महाराज हीरो हिन्दू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी रवि लालवानी समीर राजानी नरेंद्र तहिलयानी ललित सबनानी अजीत पारदासानी राजकुमार दादवानी भगवानदास आहूजा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे
0 Comments:
Post a Comment