728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- विश्वकर्मा समाज का युवक, युवती की परिचय सम्मेलन.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- विश्वकर्मा समाज का युवक, युवती की परिचय सम्मेलन.....

दुर्गा धाम मंदिर अशोका गार्डन भोपाल मे 23 फरवरी को हुआ आयोजन मे पधारे लगभग 400 युवक एवं युवतियों ने अपना परिचय दिया! समिति द्वारा सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया! लगभग 1000 तत्काल रजिस्ट्रेशन भी हुए हैं! कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 तक चला कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी भगवता नंद गिरी महाराज ने विश्वकर्मा दर्पण पत्रिका का विमोचन कर किया

कु खुशाली विश्वकर्मा द्वारा भरत नाट्यम प्रस्तुत किया,इस आयोजन में संपूर्ण मध्य प्रदेश एवं अन्य प्रदेश से अधिक संख्या में युवक एवं युवतियाँ अपने परिवार सहित पधारे ! कार्यक्रम में कुंडली निवारण के लिए विद्वान ज्योतिष आचार्य  शरद शर्मा उपस्थित रहें! कार्यक्रम का आयोजन सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा किया गया आगामी समय मे सामूहिक विवाह सम्मेलन भी किया जायेगा! प्रदेश अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा एवं समस्त पदाधिकारीगण मध्यप्रदेश

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- विश्वकर्मा समाज का युवक, युवती की परिचय सम्मेलन..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com