AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- बड़े ही धूमधाम से निकल गई कलश यात्रा मे पीले वस्त्र पहनकर महिलाएं निकली सर पर कलश लेकर
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत साथ ही नगर भ्रमण भी किया गया 5 फरवरी दिन बुधवार को सुबह 10 बजे गुदावल से कलश यात्रा प्रारम्भ हुयी 12 बजे रायसेन रोड स्थित माँ कंकाली धाम प्रांगण पहुंची* मातृ शक्ति अधिक संख्या मे कलश रख कर चल रही थी,गुप्त नवरात्र की अस्टमी पर माँ कंकाली धाम पहुंची, युवा वर्ग ध्वजा लेकर आगे आगे चल रहे थे, महाराज जी रथ पर विराजमान हुए, 1 बजे श्री राम कथा प्रारम्भ हुयी, एवं 4 बजे आज की कथा के विश्राम के बाद आरती प्रसाद वितरण हुआ! कथा प्रतिदिन 1 बजे से 4 बजे तक चलेगी " कथा व्यास निरंजनी अखाडा के महामंडलेश्वर स्वामी भगवतानंद गिरी जी महाराज उज्जैन के मुखारविन्द से सुन्दर सांगीतमय रामकथा प्रारम्भ हुयी धार्मिक स्थल श्री भगवान विश्वकर्मा मंदिर मां कंकाली धाम प्रांगण रायसेन रोड, गुदावल भोपाल विष्णु विश्वकर्मा संयोजक माँ कंकाली गौरव बचाओ गौ रक्षा अभियान मध्यप्रदेश
0 Comments:
Post a Comment