728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- धर्म सुधाकर सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन हिंदू धर्म सभा की तैयारियां जोरों पर....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- धर्म सुधाकर सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन हिंदू धर्म सभा की तैयारियां जोरों पर....

 विदित हो कि भोपाल में विशाल सनातन धर्म सभा का आयोजन समस्त हिंदू समाज के लिए किया जा रहा है, जिसके आयोजक भोपाल के जाने माने पुराण कथा वाचक विद्वान आयोजक- आचार्य पं योगेंद्र शास्त्री कर रहे हैं। सनातन हिन्दु धर्म की मान्यता, परंपरा, विधि, व्यवहार क्रियाकलापों के पीछे के रहस्य पर चर्चा करने के लिए यह आयोजन हो रहा है, शास्त्री ने बताया कि शास्त्रीय नियमों की दार्शनिकता और वैज्ञानिकता जानने समझने आज महती आवश्यकता है। हिंदू धर्म के खान-पान, नीति, नियम, सिद्धांत और शास्त्रीय संविधान की प्रासंगिकता पर चर्चा होगी। योगेंद्र शास्त्री ने बताया कि जहां एक और सनातन हिंदू धर्म के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास की वृद्धि हुई है वहीं दूसरी ओर लोग सामान्य और स्थूल तर्कों का आश्रय लेकर सनातन धर्म के नियमों को रूढ़िवाद से भी जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं यह सब जानकारी के अभाव में हो रहा है कुछ ताकतें सनातन हिंदू धर्म की सैद्धांतिक नियमों का मजाक भी बना रही हैं और समाज का एक वर्ग उनसे प्रभावित भी हो रहा है इसमें यह बहुत आवश्यक है कि सनातन धर्म के सैद्धांतिक नियमों की वैज्ञानिकता से शास्त्रीयता से और दर्शनिकता से जनमानस परिचित हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह हमारा छोटा सा प्रयास है आयोजन में देश भर के अनेक संत विद्वान सम्मिलित होने आ रहे हैं वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक डॉ राष्ट्रीय कथा वाचक डॉक्टर चतुर नारायण पाराशर धाम वृंदावन, डॉ रमेश प्रसाद त्रिपाठी, भोपाल राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित अंकित तेनगुरिया विदेशा, भोपाल से महाराज वैभव भटेले आचार्य अनिल रुद्रदेव तिवारी आदि विद्वान हैं कार्यक्रम आचार्य बृजेश भार्गव एवं आचार्य लेखराज पंडित कपिल शर्मा रहेंगे । भोपाल हुजूर विधानसभा के विधायक  रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विशाल पुरोहित जी रहेंगे इस कार्यक्रम के संयोजक संजय चौबे रामनारायण अवस्थी कमलेश जोशी  रहेंगे आयोजन की प्रेरणा गुफा मंदिर के महंत राम प्रवेश दास महाराज से मिली है।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- धर्म सुधाकर सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन हिंदू धर्म सभा की तैयारियां जोरों पर.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com