AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ज्वाला कान्वेंट स्कूल के वार्षिक महोत्सव में संपन्न हुआ....
संत नगर आज ज्वाला कान्वेंट स्कूल के वार्षिक महोत्सव में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार साथ वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हीरो हिंदू को विशेष सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया इसअवसर पर उन्होंने वहां पधारे माता-पिता बच्चों को संबोधित किया इस मौके पर हीरो हिंदू द्वारा बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए इस अवसर पर उनके साथ मूनलाइट टाईम्स के संपादक हीरानंद गंनवानी डॉक्टर राकेश गोलानी प्रिंसिपल स्कूल संचालक राज बतरा हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी राजकुमार दादवानी समीर राजानी नरेंद्र तहिलयानी मुन्ना आडतानी, सतीश बत्रा हरीश कुमार लालवानी,जॉनी कुमार मूलचंदानी डॉक्टर आशीष लवंघाणी रमेश कृष्नानी विकास गिदवानी आदि बड़ी संख्या में समाजसेवी और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment