AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मानसरोवर धाम मे पूज्य पितरों की स्थापना बड़ी ही धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ किया गया....
मानसरोवर धाम की श्रृंखला में एक ओर अध्याय स्थापित जिसमें पितृलोक की स्थापना का आज सुनहरा दृश्य देखते ही बन रहा था जहां मानसरोवर धाम के संचालक एवं परम् शिवभक्त संजय कश्यप के शुभ हाथो से पूज्य आचार्यों द्वारा हवन पूजन एवं मंत्रों के उच्चरण से परम् पूज्य गुरुदेव प्रतिमा ओर हमारे पूज्य पितरों की स्थापना बड़ी ही धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें कई सम्माननीय गणों ने अपनी उपस्थिति देकर इस आयोजन को सुंदरता प्रदान की इस आयोजन में सीहोर से पधारे पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ओर हमारे परम पूज्य गुरुदेव धर्म रक्षक श्री श्री 108 मंदिर जिनौद्धारक पं. दुर्गाप्रसाद कटारे बाबा साथ ही परम पूज्य श्री श्री 1008 महंत हरिहर गुरु साहब की उपस्थिति से आयोजन सुंदर रहा इसी बीच कश्यप द्वारा सभी अतिथियों का हार फूल माला से स्वागत सम्मान किया इसी क्रम में मानसरोवर धाम के प्रांगण में श्री कश्यप जी द्वारा बनवाया गया सुंदर संत निवास का ग्रह प्रवेश पूज्य आचार्य गुरुओं के द्वारा हवन पूजन पाठ आदी से किया गया।राजेश शर्मा
मानसरोवर सेवा समिति ट्रस्ट
हरिहर नगर फंदा भोपाल
0 Comments:
Post a Comment