AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में ‘यूनियन बजट-2025 सेक्टर-वाइज़ एनालिसिस सत्र का आयोजन किया गया।
इस सत्र में मैनेजमेंट की छात्राओं के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न सेक्टर्स का विश्लेषण किया गया। इस सत्र की प्रस्तावना के रूप में संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने यूनियन बजट के बारे में बारीकी से समझाया एवं इसका महत्व बताया। छात्राओं ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम सेविभिन्न सेक्टर्स जैसे- एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर, एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टार्ट-अप, एनर्जी, रेलवे, बैंकिंग एवं इनकम टैक्स पर बजट के दीर्घकालीन प्रभावों पर प्रकाश डाला। बजट के विभिन्न प्रावधानों एवं सेक्टर्स पर उनके प्रभावों को विस्तार से समझाया गया एवं यह सार प्रस्तुत किया कि इस बजट में सभी वर्गों एवं सेक्टर्स के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं, जो अर्थव्यवस्था के प्रोत्साहन के लिए संजीवनी साबित होंगे। रिसर्च क्लब के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
0 Comments:
Post a Comment