AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- देवानी को मिला 2025 का गोयल मेडिको इण्डिया स्टार पेशन अवार्ड....
संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश देवानी के फेसबुक के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए इण्डिया स्टार वर्ल्ड की तरफ से गोयल मेडिकोज इंडिया स्टार पैशन अवार्ड 2025 के लिए चुना गया है। यह सम्मान इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और गोयल मेडिकोज द्वारा उन व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए दिया गया जिन्होंने अपने.अपने क्षेत्रों में असाधारण समर्पण और जुनून का प्रदर्शन किया है। आपके योगदान ने महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है और यह पुरस्कार आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकॉडर्स देवानी को हार्दिक बधाई देते हैं तथा आपकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं।
0 Comments:
Post a Comment