MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- घर-घर अखबार पहुुंचाने वाले कर्मचारियों को स्थापना दिवस पर संघ करेगा सम्मानित।
सदस्यों को जरूरत पड़ने पर पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की 25 प्रतिशत राशि भरेगा संघ संत हिरदाराम पत्रकार संघ की महत्वपूर्ण बैठक कार्यालय में सम्पन्न संत हिरदाराम पत्रकार संघ की बैठक मुख्य कार्यालय नई सब्जी मण्डी के पास में रखी गई। जिसमें संघ की रूपरेखा तैयार की गई जिसका सभी ने स्वागत किया। संघ के अध्यक्ष कमल मनसुखानी, कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने उद्वबोधन दिया। बैठक में तय किया गया कि जिस भी पदाधिकारी को जिम्मेदारी है वे अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए संघ को आगे बढ़ाने का काम करे। संघ की बैठक हर माह के आखिरी रविवार को संघ के कार्यालय में रखी जाएगी। जिसमें सभी पदाधिकारी और सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। तीन बैठकों में नहीं आने पर संघ की सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। संघ द्वारा प्रतिभावान सम्मान, कैलेण्डर विमोचन, पत्रकारिता दिवस, स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों की रूप रेखा हर माह की बैठकों पर तय की जाएगी। कोषाध्यक्ष को अध्यक्ष व महासचिव की सहमति से पूरा हिसाब किताब रखना होगा। कोई भी लेनदेन अध्यक्ष और महासचिव की हस्ताक्षर के बाद ही आडिट होगा। हर मीटिंग में कोषाध्यक्ष को ब्यौरा देना होगा।संघ के सदस्यों का जो पत्रकार स्वास्थ्य बीमा करवाने का प्रयास किया जाएगा। जो अंश देने में असमर्थ हैं उनको संघ 25 प्रतिशत प्रीमियम की राशि वहन करेगा। ताकि पत्रकार और उनका परिवार स्वास्थ्य रहे। संघ के कार्ड या संघ के नाम का कोई गलत उपयोग करने पर संघ की कौर कमेटी कार्यवाही करने के लिए अधिकृत होगी। संघ के स्थापना दिवस पर 5 वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान होगा। वहीं पत्रकारिता दिवस पर 5 वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान होना है जिन्होंने लंबे समय पत्रकारिता में दिया है। इसके अलावा इसी दिन अखबार को घर-घर तक पहुंचाने वाले कर्मचारी जो ठण्ड हो या बारिष सबसे पहले सुबह अखबार पहुंचाने का काम करते है ऐसे 10 कर्मचारियों को संघ का मोनू लगा हुआ रेनकोट या स्वेटर संघ की ओर से देकर सम्मानित किया जाएगा। संदीप पाठक को सर्वसम्मति से बनाया गया उपाध्यक्ष बैठक के दौरान संत हिरदाराम पत्रकार संघ के मीडिया प्रभारी संदीप पाठक को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर सलाहकार रमेश हिमथानी, अध्यक्ष कमल मनसुखानी, कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, महासचिव विवेक शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी और सदस्यों ने उन्हें फूल माला पहनाकर बधाई दी। इधर, संघ में हर्ष कुशवाह, गोलू मेहरा दो नये सदस्यों को जोड़ा गया। जिनका भी संघ द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। यह रहे बैठक में उपस्थित बैठक में सलाहकार रमेश हिमथानी, अध्यक्ष कमल मनसुखानी, कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, दीनानाथ गुर्जर, भागीरथ राठौर, संदीप पाठक, महासवि विवेक शर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव, सह कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, नरेश वासवानी, मनीष शर्मा, आडिटर गजराज भारती, कैलाश साधवानी, अजय चैकसे, प्रदीप तलरेजा, रवि नाथानी, संजू आहूजा, हर्ष कुशवाह, गोलू मेहरा आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment