AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.एन. मिश्रा को भाव भीनी विदाई....
अर्द्धवार्षिकी आयु पूरी कर शुक्रवार को रिटायर हो गए एसीएस एस एन मिश्रा के सम्मान में मंत्रालय के कक्ष क्रमांक-506 में विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने एस.एन.मिश्रा के साथ बिताए पलों को याद किया और संस्मरण सुनाए। मिश्रा गृह के साथ परिवहन और जेल विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।कार्यक्रम में गृह विभाग के सचिवद्वय IAS ओपी श्रीवास्तव और आईपीएस गौरव राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा अंडर सेक्रेटरी अन्नू भलावी, सेक्शन अधिकारी महेश अहिरवार, अनिल मरमट, आशीष कुल्हाड़े, धुर्वे जी और धर्मदास शिल्पी सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह का संचालन प्रभारी सेक्शन ऑफिसर रमेश हिमथाणी ने किया।
0 Comments:
Post a Comment