AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- निरन्तर जारी है पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब का पौधरोपण कार्यक्रम
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के संरक्षक रामेश्वर शर्मा के संरक्षण में ब क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार आम जन अपने जन्मदिवस पर पौधे लगाए इस प्रण को सार्थक करते हुए,जगदीश आसवानी प्रतिदिन किसी न किसी नागरिक व महापुरुष के जन्मदिवस या पुण्यतिथि पर पौधरोपण संस्था के सदस्यों के साथ कर रहे है,आज इसी क्रम में गुरुकृपा सेवा समिति की उपाध्यक्ष भावना उदासी के जन्मदिवस पर पौधरोपण किया गया, इस अवसर पर सुरेश गेहानि,मुकेश उदासी,सुनील दादलानी,सुरेश अजवानी,राजेश केवलानी,विद्यादेवी जागवानी,मुकेश आहूजा,मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment