विनोद मिश्रा M 9584667429
छतरपुर :- विधायक आलोक चतुर्वेदी एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष डीलमणि सिंह बब्बू राजा ने गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद...
ईदगाह में सामूहिक नमाज के बाद दी ईद की मुबारकबाद और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशानुसार जिले में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस तैनात छतरपुर। एक माह के रमजान माह के रोजे पूरे होने के बाद ईदुल फितर मंगलवार को भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस बार गर्मी अधिक होने के कारण नमाज का तय वक्त बदलकर सुबह 8.00 बजे से सामूहिक नमाज शहर के नई ईदगाह मैदान में अता कराई गई।
सोमबार की रात चांद नजर आते ही मंगलवार को ईद मनाने का संदेश पूरे जिले फैल गया। मंगलवार की अलसुबह बच्चों को सजाने-संवारने के बाद लोगों ने पारंपरिक कुर्ता-पैजामा पहना, सिर पर टोपी व कपड़े पर इत्र लगाया और ईदगाहों और मस्जिदों की ओर चल पड़े। सुबह के आठ बजते-बजते सभी ईदगाहों और मस्जिदों पर नमाजियों की खासी भीड़ हो गई। हाजी शहजाद अली ने बताया कि ईद की नमाज सुबह 8.00 बजे नई ईदगाह में नमाज अदा की गई, नमाज के दौरान मुस्लिम भाइयों ने जिले सहित पूरे देश के लिए अमनोशांति व तरक्की-खुशहाली के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद सभी लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर विधायक आलोक चतुर्वेदी, पूर्व मंडी अध्यक्ष डीलमणि सिंह बब्बू राजा, अनीश खान, आदित्य सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, मुरली कुशवाहा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने ईदगाह पहुंचकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश अनुसार भारी पुलिस बल द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजात किए गए।
0 Comments:
Post a Comment