AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष बनने पर भारती मूलचंदानी का स्वागत किया गया......
अदिति की कलम भोपाल संत हिरदाराम नगर की महिला मोर्चे की अध्यक्ष बनने पर भारती मूलचंदानी का स्वागत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की कार्यकताओं ने किया हनुमान मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम पंडित जयराम दुबे ने मंत्रोचार के साथ भारती मूलचंदानी को आशिर्वाद दिया इस अवसर पर उनका स्वागत करने वालों में लीला राजपूत, निर्मला सोनी, सीमा लालवानी, जगदीश आसवानी, महेश खटवानी, उमेश नागर, आशीष मूलचंदानी, प्रकाश देवानी, पुष्पा दीक्षित, रमा देवी ठाकुर, आभा श्रीवास्तव, विमला मालवीय, कान्ता राठौर, पिंकी मालवीय, कमला राठौर, श्रीमती कमलेश श्रीवास्तव, रीना पाटीदार, निशा गुप्ता, श्रीमती कमलेश श्रीवास्तव, विद्या किशनानी, निशा गुप्ता, अनिता गोयल, रीना पोतदार, विद्या देवी, शांति देवी, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment