AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- निःशुल्क डांस क्लासेस दे रही शिक्षिका को नगद राशि भेट की गयी....
संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी एवं शिक्षाविद आसूदो लछवाणी द्वारा चलाई जा रही मॉं काली मंदिर निःशुल्क कोचिंग क्लासेस में बच्चों को निःशुल्क डांस का प्रशिक्षण दे रही शिक्षिका शिवानी शर्मा को नगद राशि भेंट की गयी। समिति के अध्यक्ष देवानी ने बताया कि 29 मई 2022 दिन रविवार से एक सप्ताह के लिए ‘गीता का सार’ पर कक्षा लगाई जाएगी जिससे बच्चों को हिन्दू धर्म का ज्ञान मिल सके। इस अवसर पर शिक्षाविद आसूदो लछवाणी, कमलेश देवानी, राजेश केवलानी, राज कुमार गर्ग उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment