विनोद मिश्रा M.9584667429
छतरपुर :- किसान मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिले में पशु पक्षियों के लिए रखें सकोरा.......
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बॉबी राजा गठेवरा ने पशु पक्षियों के लिए शहर के मंदिरों एवं प्रमुख स्थानों सहित मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के द्वारा सकोरा रखने का संकल्प लिया इसी तारतम्य में आज नरसिंह मंदिर सहित अनेकों स्थानों पर पशु पक्षियों के लिए सपेरा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर रखा और एक संदेश भी दिया, बॉबी राजा बताते हैं कि गर्मियों के लिए पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कम हो पाती है और मंदिरों पर और ऐसे प्रमुख स्थानों पर लगाकर रखे गए हैं जिससे कि सकोरा में पानी स्थानीय लोगों के द्वारा रखा जा सके, इस मौके पर किसान मोर्चा के राहुल, अजय तिवारी, राजेश पटेल, भाजपा जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी गयादीन पटेल संदीप दीक्षित,विक्रम राजा, किसान मोर्चा कार्यालय मंत्री राजेश पटेरिया सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
0 Comments:
Post a Comment