AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 8 मई को पधारेंगे संत नगर में परम श्रद्धेय सन्त शम्भूलाल......
प्रेम प्रकाश आश्रम बैरागढ़ में ब्यावर के संत शम्भूलाल जी का 8 मई 2022 को प्रातः 10.30 बजे संत नगर पधारेंगे । इसमें 8 मई 2022 को शाम 7.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक दिव्य सत्संग क्रूज में व 9 एवं 10 मई को सुबह एवं शाम को दिव्य दर्शन एवं सत्संग का कार्यक्रम आयोजित होगा । आश्रम के पधाधिकारी कन्हैयालाल सीतलानी ने जानकारी दी । नारायणदास लालवानी, अर्जुन ने सत्संग एवं संत के प्रवचनों का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में प्रेम प्रकाश आश्रम बैरागढ़ में आने की अपील की है ।
0 Comments:
Post a Comment