AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भूमिपूजन के तुरंत बाद ही चालू हुआ 1.87 करोड़ की लागत से पाईप लाइन का काम संत नगर मैं........
भूमिपूजन के तुरंत बाद ही चालू हुआ 1.87 करोड़ की लागत से पाईप लाइन का काम संत नगर वासियों ने माना विधायक रामेश्वर शर्मा का आभार 1 महीने में पहुंचेगा हर घर जल प्रतिदिन)सन्तनगर में पानी की समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए भूमिपूजन करने के तुरंत बाद ही हुजूर विधायक पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा 1.87 करोड़ की लागत से पाइप लाइन के काम का भूमिपूजन हुआ था,जिससे सन्तनगर के रहवासियों को जो जल 1 दिन छोड़कर मिलता था अब हर घर जल प्रतिदिन मिलेगा,पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने कहा कि सन्तनगर के विकास में जो हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा कार्य किये जा रहे है वह ऐतिहासिक है,ओर ये एकलौते ऐसे विधायक है जिनका लक्ष्य विकास और सिर्फ विकास है,साथ ही जिला भाजपा सन्तनगर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब के पदाधिकारियों जिसमें शेट्टी चंदनानी, सुनील दादलानी, रवि नारायण सतानी, दिनेश सोनी सामाजिक संस्थाओं व सन्तनगर रहवासियों ने माननीय विधायक रामेश्वर शर्मा का आभार माना,
0 Comments:
Post a Comment