AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- प्रौद्योगिकी दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब ने किया पौधारोपण
(देश के वैज्ञानिकों व टेक्नोलॉजी में विशेष योगदान देने बाली हस्तियों के सम्मान में पौधारोपण)पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब ने अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में प्रौद्योगिकी दिवस पर देश के वैज्ञानिकों व टेक्नोलॉजी के छेत्र में अपना विशेष योगदान देने बाली महान हस्तियों के सम्मान में पौधरोपण किया व अपने उध्बोधन में कहा की आज पौधरोपण करके हामारी संस्था ने प्रौद्योगिकी यानि टेक्नोलॉजी की हर क्षेत्र में आवश्यकता है इसका महत्व केवल विज्ञान में ही नहीं बल्कि एक देश को आगे बढ़ाने के हर पहलु पर है. आज प्रत्येक व्यक्ति किसी ना किसी तरह से प्रौद्योगिकी से जुड़ा है. भारत को डिजिटल करने में प्रौद्योगिकी का बढ़ा हाथ है. जिस तरह से प्रत्येक विकसित औऱ विकासशील देश अपने-अपने परमाणु परीक्षण कर अपनी शक्तियों से दुनिया को रुबरु करा रहे हैं. उसी प्रकार भारत भी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाकर अपने वैज्ञानिकों एवं उनके कार्यों को सम्मान प्रदान करता है.इस दिन भारत मे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व बाली सरकार में 1998 में पोखरण में न सिर्फ सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किया गया, बल्कि इस दिन से शुरू हुई कड़ी 13 मई तक भारत के पांच परमाणु धमाकों में तब्दील हो चुकी थी. भारत ने न सिर्फ परमाणु विस्फोट से अपनी कुशल प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया, बल्कि अपने प्रौद्योगिकी कौशल के चलते किसी को कानोंकान परमाणु परीक्षण की भनक भी नहीं लगने दी. इस दिवस को मनाने का यह भी उद्देश्य है कि लोग ज्यादा से ज्यादा प्रौद्योगिकी के बारे में जान सकें, उसके प्रति जागरुक हो सकें. आज प्रौद्योगिकी के कारण ही समस्त विश्व एक-दूसरे से जुड़ पाया है. शिक्षा, व्यापार, संचार इत्यादि को आज सरल और संभव प्रौद्योगिकी ने ही बनाया है. भारत अपने इसी विकास को आगे बढ़ाने के लिए और प्रौद्योगिकी के महत्व को दर्शाने के लिए प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाता है.इस मौके पर शेट्टी चंदनानी,सुनील दादलानी,रविनारायण सतानी,सुरेश गेहानि,दिनेश सोनी,हिमांशु चौकीकर मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment