AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- तुलसीराम बड़गोतिया को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ स्वागत और मिठाइयां बांटी गई।
गांधीनगर भाजपा मंडल के वरिष्ठ नेता सन् 1991 से निरंतर पार्टी की सेवा कर रहे ऐसे कर्मठ जुझारू लगन शील मृदुभाषी सरल सहज तुलसीराम. बड़गोतिया को अनुसूचित जाति मोर्चा जिला भोपाल का जिला उपाध्यक्ष बनाये पर जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत कर मिठाइयां बांटी गई। बनाए जाने पर उनका भी स्वागत किया गया । इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज त्रिवेदी जी, मंडल महामंत्री राधे महाराज, अनिल खूबचंद भागचंदानी, मनोज गुर्जर, समीर श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, शादाब खान, कैटिकलन, धीरज बाजपेयी, नमो नारायण, राजा यादव, सेवकराम लालवानी, नफीस सलमानी, महेंद्र कुमार, विकास चैक, से अनिल नामदेव उमाशंकर नामदेव, नेकी राम, राहुल शाक्य, श्याम सबनानी, आकाश राजपूत, आदि कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अपने नेताओं का स्वागत किया एवं मिठाईयां बांटी । नियुक्ति पर माननीय विधायक रामेश्वर शर्मा एवं वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया
0 Comments:
Post a Comment