AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बीएसएफ जवान अकिल खान का पार्थिव शरीर पहुंचा भोपाल
राजाभोज पुराने एयरपोर्ट पर..अमरनाथ यात्रियों की सेवा में तैनाती के दौरान हुई मौत..केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राजाभोज एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि..सड़क मार्ग से दमोह के लिए पार्थिक शरीर रवाना ..कल दमोह में किया जाएगा सुपुद्रे खाक दमोह - देश की सेवा में दमोह के बहुत से जवान अपने देशवासियों की रक्षा के लिए सीमा पर प्रहरी बनकर रक्षा में लगे हुए है उन्हीं में से एक दमोह के फुटेरा वार्ड 5 के मलयाना निवासी बीएसएफ का जवान आकिल खान जो अख्तर नकीज़ और अलीम इंजीनियर के भतीजे हैं अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे जिनकी पोस्टिंग पंजाब के पठानकोट में थी वर्तमान में चल रही अमरनाथ यात्रा में सेवा कार्य में ड्यूटी लगी थी इस दौरान बीएसएफ जवान आक़िल की आकस्मिक मौत की ख़बर जैसे ही दमोह उनके घर पहुँची सारे घर में मातम छा गया ।
24 मई मंगलवार को जम्मूकश्मीर से आक़िल खान की मिट्टी वापस दमोह सुबह फुटेरा वार्ड 5 में आयेगी जहाँ उनको दमोह कब्रस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया जायेगा । बचपन से सेना में जाने का सपना देखने वाले आक़िल का सपना आज से 14 वर्ष पहले बीएसएफ में D.o .g 19/02/2008 में ज्वाईनिंग होने के साथ पूरा हुआ था । जब बड़ी खुशी ख़ुशी अपनी माँ शकीला बेगम से विदा लेकर दिल में देश सेवा का संकल्प लेकर गये थे।आक़िल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर इस दुनियॉ को अलविदा कह गए । उनके परिवार में पत्नी शाज़िया खान के अलावा 8 वर्ष की बेटी और 3 वर्ष का बेटा और माँ के साथ दो भाई एक बहिन हैं।


0 Comments:
Post a Comment