728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- गुरुकृपा सेवा समिति के तत्वावधान में 30 परिवारों को आटा एवं शर्बत वितरित किया गया.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- गुरुकृपा सेवा समिति के तत्वावधान में 30 परिवारों को आटा एवं शर्बत वितरित किया गया.....


अपना जन्मदिन गरिबों की सेवा के रुप में मनाने का आनंद ही अलग है - महेश गुरबानी गुरुकृपा सेवा समिति के तत्वावधान में 30 परिवारों को आटा एवं शर्बत वितरित किया गयागु रुकृपा सेवा समिति के मिडिया प्रभारी सुमित पंजवानी ने बताया कि आज गुरुकृपा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी  महेश गुरबानी का जन्मदिन सेवा कार्य के रुप में 30 परिवारों को आटा एवं शर्बत वितरित कर मनाया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी, महासचिव प्रकाश विधानी, उपाध्यक्ष भावना उदासी, सलाहकार मुकेश उदासी कोषाध्यक्ष मुकेश आहुजा सचिव शम्मी गंगवानी साहित्यकार राकेश शेवानी वासु वाघेला, बट्टी विश्वकर्मा सुमित पंजवानी, भाविका गुरबानी , नितु आहुजा,पायल गुरबानी उपस्थित थे इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी ने बताया कि एक तरफ़ लोग अपने  जन्मदिन पर बेवजह खर्च कर पार्टीयां या बङे बङे क्लब हाउस में पार्टीयां कर मनाते हैं  वहीं दुसरी तरफ हमारा यही  प्रयास रहता है कि समिति से जुड़े हुए सदस्य अपने जन्मदिन गरिबों की सेवा के रुप में मनाएं और इसलिए ही में सदैव अपना जन्मदिन गरिबों के बीच में मनाता हूं क्योंकि यह यादगार दिन गरिबों की सेवा के रुप में मनाने का आनंद ही अलग है इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी को  गुरुनानक देव  की प्रतिमा भेट कर जन्मदिन की बधाई प्रेषित की  यहां पर कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रकाश विधानी ने किया तथा आभार मुकेश आहुजा ने व्यक्त किया ।आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के  प्रवक्ता महेश गुरबानी का जन्मदिन मारण टेंट हाउस पर कांग्रेस जनों द्वारा शाल एवं  मालाएं पहनाकर मनाया गया यहां उपस्थित कांग्रेस जनों ने महेश गुरबानी को  जन्मदिन की बधाई प्रेषित कर उनके यशस्वी जीवन की कामना की  इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मारण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधु चांदवानी, त्रिलोक दीपानी, नानक चंदनानी घनश्याम लालवानी, प्रकाश विधानी, भावना मुकेश उदासी, शम्मी गंगवानी,सतिश यादव, मनोहर सतानी,दिलिप ज्ञानचंदानी जगदीश सांवले  नरेश गिदवानी विशणु मारण, सुरेश सिंगरोली किशोर साधवानी,धिरज गोस्वामी, लीलाधर पवार पुनम यादव  सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे 


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- गुरुकृपा सेवा समिति के तत्वावधान में 30 परिवारों को आटा एवं शर्बत वितरित किया गया..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com