AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सन्तनगर में करोड़ो की लागत से विकास कार्य कर रहे है,हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा - जगदीश आसवानी
सन्तनगर के सबसे बड़े पार्क पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन पार्क में बाउंड्री बॉल व लौहे की जालियां लगकर तैयार हो गई है,पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि पार्क के विकास का पूरा श्रेय हुजूर विधायक व क्लब के संरक्षक रामेश्वर शर्मा जी को जाता है,उनके द्वारा यंहा करोड़ो रुपयों की लागत के विकास कार्य कराए जा रहे है,जिसमे से अनेक काम पूर्ण हो गये है,उन्ही विकास कार्यो की श्रखला में बाउंड्री बॉल बनकर तैयार हो गई है,जिससे पार्क में जंगली जानवरों व गंदगी करने बाले पशुओं का आना बंद होगा,जिससे पार्क की सुंदरता और स्वच्छ्ता बनी रहेगी,एवं नागरिक बगैर किसी चिंता के यंहा मोर्निंग वॉक व घूम सकेंगे,में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब की पूरी टीम की ओर से आदरणीय विधायक रामेश्वर शर्मा जी का आभार करता हु जो सन्तनगर में विकास के नए नय आयाम उनके द्वारा लिखे जा रहे है,साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल विधानी,हरीश विनवानी, शेट्टी चंदनानी,मिक्की दास,सुनील दादलानी,रवि नारायण सतानी,हिमांशु चौकीकर ने भी विधायक जी का आभार प्रकट किया
0 Comments:
Post a Comment