AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अपराधो के नियंत्रण एवं बाजार व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त ने बैरागढ के व्यापारियो के साथ किया जनसंवाद
पुलिस उपायुक्त जोन 04 विजय खत्री द्वारा बैरागढ के व्यापारिक संस्थान के सदस्यो के साथ अपराधो के नियंत्रण व बाजार सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए तथा अपनी-अपनी दुकानो के सामने कैमरे लगाने के संबंध मे संवाद किया गया ।जनसंवाद के दौरान बर्तन व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष रामचंद्र, नारायण दास तोलानी, जवाहर मूलचंदानी (बाबू भाई), भगवान तेजवानी, वासुदेव मूलचंदानी, हरीश मूलचंदानी, संजय मूलचंदानी, रामचंद्र चोटवानी, रूपचंद मूलानी तथा सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव श् सुरेश जसवानी एवं थाना प्रभारी बैरागढ मय स्टाफ के उपस्थित रहे ।
0 Comments:
Post a Comment