विनोद मिश्रा M.9584667429
छतरपुर :- विधानसभा में 6 सड़कों को मिली मंजूरी नवीन सड़कों के प्रयास में जुटे विधायक आलोक चतुर्वेदी....
छतरपुर। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष 6 नवीन सड़कों के निर्माण की मंजूरी सरकार ने दी है। विधायक आलोक चतुर्वेदी के प्रयास से विधानसभा के उन ग्रामों तक सड़क की सुविधाएं पहुंच रही हैं जहां वर्षों से ग्रामीण सड़कविहीन होने के कारण समस्याएं झेल रहे थे। विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने बताया कि इस वर्ष इस वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अचट्ट से सुकवां तक 5 किमी सड़क मार्ग का निर्माण होगा जिस पर 2 करोड़ 57 लाख 16 हजार रूपए की राशि खर्च होगी। इसी तरह 6 करोड़ 79 लाख 47 हजार रूपए की राशि से महोबा रोड एनएच 86 पर स्थित ग्राम कलानी से राजापुरवा, बनगांय, भगवंतपुरा होते हुए एनएच 75 तक लगभग 12 किमी लंबी सड़क डाली जाएगी। इसी तरह अतरार, छापर बाया कुंवरपुरा के बीच लगभग साढ़े 6 किमी लंबी सड़क का निर्माण भी 3 करोड़ 17 लाख 46 हजार रूपए की लागत से स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की ओर से भी इस वर्ष छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की कलानी मोरवा 2 किमी, सलैया दिल्लीपुरवा बाया किशनीपुरवा 2 किमी, नैगुवां गड़रियनपुरवा कुल 1.6 किमी लंबी तीन सड़कों को स्वीकृत किया गया है। जिन पर लगभग साढ़े 4 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी। विधायक श्री चतुर्वेदी ने नई सड़कों की सौगात मिलने पर ग्रामीणों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment