AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अनेेक क्रिया-कलापों के साथ संस्कार विद्यालय में चल रहे समर कैम्प का हुआ समापन
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपमाला पागारानी संस्कार विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु ग्रीष्मावकाष में नाना प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। जिनमें नृत्य, खेलकूद, संगीत, कम्पूटर एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट की षिक्षा दी जा रही थी जिसका समापन आज दिनांक 26.05.2022 को मुख्य अतिथि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राम बंसल, विषेष दीपक लालचन्दानी, संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी, उपाध्यक्ष सुरेष राजपाल, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, सदस्य नारायणदास लालवानी, गुलाब सेजवानी, समाजसेवी विष्णु बंसल, लाल ग्वालानी द्वारा माँ सरस्वती एवं संत षिरोमणि हिरदाराम साहिब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि जब समर केम्प का शुभारम्भ हुआ था तब मैने कहा था कि आपको यहां पर बहुत मजा आएगा यहां पर इंडोर गेम्स, डांस, कंम्प्यूटर आदि सिखाया गया जिसका बच्चों ने भरपूर लाभ लिया मैं उन अभिभावकों का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने विष्वास के साथ अपने बच्चों को विद्यालय के समर केम्प में भेजा ताकि बच्चें यहां की गतिविधियों के माध्यम से अपने आप को सार्थक बना सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राम बंसल ने आज हम सब संस्कार विद्यालय के समर कैंप के समापन अवसर पर उपस्थित हुए है और सभी ने अपने अपने तरीके से इस विद्यालय के समर कैंप में योगदान दिया है। विद्यालय के अवकाष शुरू होते ही बच्चे सोचते है कि हम अपनी मर्जी से जिएंगे लेकिन कुछ विद्यालय ऐसे जिनमें समर कैम्प के माध्यम से बच्चों को कुछ अलग सीखने का अवसर दिया जाता है। जिसमें से संस्कार स्कूल एक है। संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी ने सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने बड़ी लगन, उत्साह एवं उमंग से समर कैंप में भाग लेकर समय का सदुपयोग किया तथा अन्य क्रियाकलापों के माध्यम से जीवन के लिए बहुत कुछ सीखा। मै सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम अतिथि के रूप में उपस्थित दीपक लालचन्दानी सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां बच्चे होते है वहां का माहौल भगवान अच्छा बना देते है वहां का वातावरण खुषियों से भर जाता है हम बड़े होकर भी बच्चों से बहुत कुछ सीखते है आज मुझे जब यहां पर आने का आंमत्रण मिला तो मुझे लगा कि ईष्वर ने मुझे आदेष दिया है कि मुझे यहां आना चाहिए और सभी का उत्साहवर्धन करना चाहिए और मैं आ गया। एवं इसी के साथ में अपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर समाजसेवी विष्णु बंसल, भाजपा नेता कमल वीधानी, महेष खटवानी, सूरज यादव, शीला शामनानी, गुलाब जेठानी विद्यालय के प्राचार्य आर.के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, समस्त षिक्षक समुदाय, विद्यार्थीगण एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोषाध्य चन्दर नागदेव आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए एवं सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै उन सभी बच्चों को शुभकामनाएं देता हु जिन्होंने समर कैम्प में आकर अपने समय का भरपूर लाभ लिया।
0 Comments:
Post a Comment